राजसमन्द। नव वर्ष समारोह समिति व सर्व हिन्दू समाज द्वारा भारतीय नववर्ष के शुभ अवसर पर शहर में विशाल शोभायात्रा निकल गई। यात्रा दीनदयाल उपाध्याय सर्कल राजनगर से मुख्य मार्ग दाणी चबूतरा, सदर बाजार, किशोरनगर, आवरी माताजी, जलचक्की से होते हुए कांकरोली द्वारकेश वाटिका में पहुंची जहां सर्व हिंदू समाज की धर्मसभा के साथ समाप्त हुई।
शोभायात्रा में विशेष आकर्षण मातृशक्ति द्वारा 5100 मंगल कलश यात्रा व शहरी क्षेत्र के समस्त चारभुजा नाथ के वैवाण, देवी देवताओं व महापुरषों की झाकियाँ, ऊंट, घोड़े, ढोल, अखाड़ा प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा।
शोभा यात्रा में सर्व हिंदू संगठनों के पदाधिकारी लिलेश खत्री, दिनेश पालीवाल, मांगीलाल कुमावत, हरकचंद मंत्री, प्रकाश जोशी, मोहन सुथार, ललित साहू, रमेश पालीवाल, रमेश वैष्णव, अनिल खंडेलवाल, सुशील बडाला, गिरिराज कुमावत, आशीष पालीवाल, नीलेश पालीवाल, कलश यात्रा की मातृशक्ति प्रभारी सोनिका सोनी, सह प्रभारी सोना सिंह राव, संगीता पारिक, मीरा वैष्णव, गीता मंडोवरा, सोनम गुप्ता, बिंदु चौधरी, टीना पालीवाल, पूजा बंग, मधु पालीवाल, कौशल्या पालीवाल, राजेश्वरी पालीवाल, उषा खटिक, राजश्री सोनी, भाग्यश्री साहू, वीणा वैष्णव, युक्त पालीवाल, सुमन जोशी, पूजा पालीवाल, वर्धिनी पुरोहित, अनीता मेहता, आशा पालीवाल, गायत्री पालीवाल, रजनी सनाढ़्य, मीना सोनी, चेतना सेन, सीता राजपूत, रेखा खत्री, सोनिका सोनी, मीरा वैष्णव, मधु चोर्डिया सहित नववर्ष समारोह समिति के कई पदाधिकारी एवं शहर धर्म प्रेमी बंधु एवं मातृशक्ति ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।