Rajsamand App

राजसमंद क्षैत्र के समाचार & अपडेट्स

राजस्थान के इस पर्यटक स्थल पर पहुंचे हजारों लोग, यहां नहीं लगती गर्मी

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें

कुंभलगढ़. जनवरी के बाद क्षेत्र के पर्यटन में एकदम सुस्ती छा गई, जिसमें गत 15 मई के बाद फिर रौनक लौटती दिखाई दे रही है। वर्तमान में क्षेत्र की अधिकांश होटलें, नेशनल पार्क, दुर्ग, फिश प्वाइंट सहित अन्य पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हैं। होटल व्यवसाइयों का मानना है कि, जनवरी और फऱवरी तो फिर भी ठीक था, लेकिन मार्च और अप्रेल तो बिल्कुल खाली गए हैं। इस दौरान पर्यटन बाजार वीरान सा रहा। हालांकि जहां ब्याव-शादी का अयोजन था वहां फिर भी चहल-पहल बनी रही। लेकिन, शेष जगहों पर सूनापन ही दिखाई दिया।

👤 Rahul Acharya
September 6, 2025

You May Also Like👇

Leave a Reply