Rajsamand App

राजसमंद क्षैत्र के ताजा समाचार & अपडेट्स

कलक्टर ने पद संभालते ही ही किया कार्यालयों का निरीक्षण, बोले- सरकार की योजनाओं से लोगों को करेंगे लाभा​न्वित

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें

राजसमन्द. आईएएस बालमुकुंद असावा ने बुधवार को राजसमंद जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया है। वे डीडवाना कलक्टर के पद से स्थानांतरित होकर राजसमंद कलक्टर के पद पर आए हैं। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को बताया कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को लाभान्वित करना प्राथमिकता होगी। राजसमंद में पर्यटन की अपार संभावनाएं है, जिसका लाभ लोगों तक पहुंचाएंगे। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा, रोजगार से जुड़ी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन होंगे। सरकार के निर्देशानुसार आमजन के समन्वय से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वे पूर्व में भी जिले में विभिन्न पदों पर पदस्थापित रहे हैं। जिससे उन्हें जिले की आवश्यकताओं का आकलन करने में सुविधा होगी। पदभार ग्रहण करने एडीएम नरेश बुनकर, एसडीओ बृजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पदभार ग्रहण करने के पश्चात दिन भर उनका स्वागत करने के लिए लोग पहुंचते रहे।

असावा राजसमंद में रह चुके हैं एसडीएम

– 15 जुलाई 2000 से 23 अगस्त 2001 तक उपखंड अधिकारी राजसमंद के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।

– 2 अक्टूबर 2001 से 30 मई 2002 तक उपखंड अधिकारी भीम के पद पर कार्यरत रहे ।

– 18 सितंबर 2003 से 2 मार्च 2006 तक दोबारा उपखंड अधिकारी राजसमंद नियुक्त हुए।

– 31 मई 2017 से 17 जुलाई 2017 तक श्रीनाथजी मंदिर मंडल नाथद्वारा में सीईओ पद पर कार्यरत रहे।

कलक्टर असावा ने किया कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण

जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित सभी कार्यालयों और प्रभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर और एसडीओ बृजेश गुप्ता ने उनको निरीक्षण कराया। निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने कर्मचारियों से बात कर कार्यालयों में संपादित होने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

👤 Rajsamand App
September 26, 2024

You May Also Like👇

Rajsamand App

राजसमंद एप पोर्टल पर आपकी खबरें, विजिटिंग कार्ड पब्लिश करने हेतु यहाँ पोस्ट करें।
यदि आपका यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कोई न्यूज़ चैनल है तो उसका वीडियो लिंक भी पोस्ट करें।
👉Click here

Design & Developed by Bapna Communications