Saturday, October 5, 2024

राजस्थान के इस कस्बे में लगेगी 800 दुकानें, दूर-दराज से लोग आते इसे देखने..पढ़े यहां की खासियत

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें

आमेट. नगर पालिका मण्डल की ओर से आयोजित पांच दिवसीय विशाल सांस्कृतिक और पशु मेले का उद्घाटन साधु-संतों के सान्निध्य में आयोजित समारोह के साथ हुआ। उदघाटन समारोह नरसिंहद्वारा बाहर का अखाड़ा के महन्त महामण्डलेश्वर सीताराम दास, मनोकामना सिद्ध हनुमान मन्दिर के महन्त रामदास व सन्त नन्दादास के सान्निध्य में फीता काटकर किया गया। इससे पूर्व मेला ग्राउण्ड में पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना करके ध्वज फहराया। इसके बाद मंच पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा ने की व मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, तहसीलदार देवालाल भील, कार्यवाहक आयुक्त शंकरलाल चंगेरीवाल, आमेट कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानेंद्रसिंह चुंडावत, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश पालीवाल, नेता प्रतिपक्ष रमण कंसारा, नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी रतनलाल तेली, कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पारीक थे। कार्यक्रम में अर्जुनसिंह चुंडावत, जिलौला सरपंच रामलाल गुर्जर, यशवंत चोरडिया, भीमराज बेरवा, नारूलाल रेगर ने सहयोग किया। अंत में पालिका के ईओ शंकरलाल रेगर ने आभार व्यक्त किया।

मेले में हुआ 800 दुकानों का आवंटन

मेले में शृंगार, घरेलु सामग्री, खिलौने, खान-पान सामग्री, प्लास्टिक आइटम, कपड़े आदि सहित विभिन्न सामग्री की स्टॉल्स लगाई गई है। इसके लिए नगर पालिका की ओर से 800 दुकानों का आवंटन किया गया है। इसके साथ ही मनोरंजन के लिए डोलर, चकरी, झूले आदि भी लगाए गए हैं। वहीं, मेले में सांस्कृतिक मंच पर पालिका की ओर से रोजाना कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

खेत में दिखाई दिए तीन शावक, एक को ले आया घर…पढ़े फिर क्या हुआ

September 28, 2024

You May Also Like👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *