Rajsamand App

राजसमंद क्षैत्र के ताजा समाचार & अपडेट्स

अब वरिष्ठ नागरिक भी हवाई जहाज से करेंगे सफर, सपना होगा पूरा…पढ़े कैसे और कहां जाएंगे

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें

राजसमंद. राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 के तहत जिले के 605 वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा की सौगात मिलेगी। मंगलवार सुबह कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने सफल आवेदकों की ऑनलाइन लॉटरी निकाली। योजना के तहत 101 वरिष्ठ नागरिक हवाई जहाज और 504 वरिष्ठ नागरिक रेल से तीर्थ यात्रा करेंगे। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 के तहत जिले में हवाई यात्रा से तीर्थ यात्रा के लिए 997 आवेदन प्रस्तुत किए गए थे, इनमें कुल 1592 आवेदक यात्री थे। इसी प्रकार से रेल यात्रा से तीर्थ यात्रा लिए कुल 1306 आवेदन ऑनलाइन जमा हुए थे, इसमें कुल 2184 यात्री थे। इनमें से ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से 101 वरिष्ठ नागरिकों का हवाई जहाज से और 504 वरिष्ठ नागरिकों रेल से तीर्थ यात्रा के लिए लॉटरी के माध्यम से चयन हुआ है। शेष यात्रियों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। लॉटरी के दौरान कलक्टर ने पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया पूर्ण कराई। इस दौरान जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, एसडीओ बृजेश गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक विवेक सिंह, सीएमएचओ डॉ. हेमंत बिंदल, देवस्थान विभाग से तिलकेश जोशी ने सहयोग किया।

यहां जाएंगे तीर्थ यात्री

हवाई यात्रा से चयनित सफल आवेदकों को काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ जाएंगे। वहीं रेल मार्ग से रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथ पुरी, तिरुपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णो देवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन-बरसाना, सम्मेदशिखर-पावापुरी-बैद्यनाथ, उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रयम्बकेश्वर, गंगासागर (कोलकाता), कामाख्या (गुवाहाटी), हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या, मथुरा-अयोध्या सहित अन्य स्थलों पर नियमानुसार तीर्थ यात्रा से लाभान्वित किया जाएगा।

पांच युवक कर रहे थे गलत काम, वीडियो वायरल होते ही कर लिया गिरफ्तार…पढ़े पूरी खबर

October 2, 2024

You May Also Like👇

Rajsamand App

राजसमंद एप पोर्टल पर आपकी खबरें, विजिटिंग कार्ड पब्लिश करने हेतु यहाँ पोस्ट करें।
यदि आपका यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कोई न्यूज़ चैनल है तो उसका वीडियो लिंक भी पोस्ट करें।
👉Click here

Design & Developed by Bapna Communications