Rajsamand App

राजसमंद क्षैत्र के ताजा समाचार & अपडेट्स

राजस्थान के इस जिले में अब यह बीमारी फैला रही पैर, अस्पतालों में लगी भीड़…पढ़े पूरी खबर

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें

राजसमंद. जिले में मानसून की अच्छी बारिश के बाद से ही मौसमी बीमारियों के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है कि आर.के. राजकीय चिकित्सालय में जांच कराने वाले रोगियों में से अब तक 73 डेंगू और 134 स्क्रब टाइफस के मामले सामने आए हैं। दो-तीन दिन पहले फिर से बारिश होने के कारण इन मामलों में बढ़ोतरी से इंकार नहीं किया जा सकता है। आउटडोर भी लगातार बढ़ रहा है। जिले के सबसे बड़े आर.के.राजकीय चिकित्सालय में जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले से लोग उपचार के लिए पहुंचते हैं। इसके कारण यहां पर चिकित्सकों के कक्ष के बाहर सुबह से ही लाइनें लग जाती है। पिछले कुछ दिनों से सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी सहित अन्य मौसमी बीमारियों की संख्या बढ़ी है। इसमें सर्वाधिक बुखार, खासी और गला खराब के रोगी है। इसमें मुख्य बात यह है कि कई मरीजों में डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर जांच करवाने पर अधिकांश की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है, लेकिन उन्हें उपचार डेंगू का ही देने पर वह स्वस्थ हो रहे हैं। इस बात को चिकित्सक भी स्वीकार कर चुके हैं। वहीं रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसके आस-पास सर्वे आदि करवाया जा रहा है। चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की संख्या भी लगाता बढ़ रही है।

इन बातों का रखें ध्यान

: बिना चिकित्सक की सलाह के नहीं ले दवा
: अपने आस-पास गंदगी और नहीं भरने दे पानी
: बच्चों का विशेष ध्यान रखें और पूरे कपड़े पहनाए
: मच्छरदानी का उपयोग करें और ठंड से बचें
: ठंडे पेय पदार्थ और ठंडी चीजों से बचे

बारिश से फिर भर गया पानी

पिछले कुछ समय से बारिश का दौर थमने के कारण आस-पास में जमा पानी सूख गया था, लेकिन पिछले दो-तीन दिन पहले हुई बारिश से फिर से पानी भर जाएगा और घास आदि होने के कारण मच्छरों की संख्या फिर से बढऩे की उम्मीद है। इसके कारण आने वाले दिनों में मौसमी बीमारियों की संख्या बढ़ सकती है।

अब तक यह स्थिति आई सामने

आर.के.राजकीय चिकित्सालय के अनुसार एक जनवरी से 30 सितम्बर 2024 तक डेंगू के 1911 टेस्ट हुए, इसमें 73 पॉजीटिव, स्क्रब टाइफस के 1562 में से 134 पॉजीटिव एवं मलेरिया के 4715 में से 10 टेस्ट पॉजीटिव आए हैं।

मौसमी बीमारियों के बढ़े मरीज

चिकित्सालय में मौसमी बीमारियों से ग्रस्त रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। फिर से बारिश होने के कारण इसमें और इजाफा हो सकता है। चिकित्सालय में पूरे जिले से लोग उपचार के लिए पहुंचते हैं। रोगियों की सुविधा के लिए माकूल इंतजाम किए गए हैं।

डॉ. रमेश रजक, पीएमओ आर.के.राजकीय चिकित्सालय राजसमंद

लोकल वाहनों को टोल मुक्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया यह काम…जानें पूरा मामला

October 16, 2024

You May Also Like👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajsamand App

राजसमंद एप पोर्टल पर आपकी खबरें, विजिटिंग कार्ड पब्लिश करने हेतु यहाँ पोस्ट करें।
यदि आपका यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कोई न्यूज़ चैनल है तो उसका वीडियो लिंक भी पोस्ट करें।
👉Click here

Design & Developed by Bapna Communications