Rajsamand App

राजसमंद क्षैत्र के ताजा समाचार & अपडेट्स

CET 2024: केन्द्र में पहुंचे परीक्षार्थी तो उतरवाए गहने, फिर दिया केन्द्र में प्रवेश

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें

राजसमंद. राजस्थान में 12वीं स्तर की सीईटी परीक्षा मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व जांच के बीच शुरू हुई। राजसमंद में जिला मुख्यालय पर परीक्षा के लिए कुल 21 केन्द्र बनाए गए। पहली पारी सुबह नौ से बारह बजे तक की। इसमें अभ्यर्थियों को केन्द्रों पर आठ बजे प्रवेश दिया गया। प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की गहन जांच की और फिर केन्द्र में प्रवेश दिए गए। इस दौरान पुलिस ने परीक्षार्थियों के कान में पहने गहने उतरवाए गए। इसके अलावा प्रत्येक की गहनता के साथ तलाशी ली गई। एडमिट कार्ड व संबंधित दस्तावेजों के साथ केन्द्र में प्रवेश दिया गया। पहली से पांचवी पारी तक 6516 और छठी पारी में 6564 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत रहे।

पहली पारी में 82.97 प्रतिशत परीक्षार्थी उपिस्थत रहे। जबकि दूसरी पारी में 8़1.06 प्रतिशत उपिस्थत रहे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो-दो वीडियोग्राफर तैनात रहे। इस दौरान परीक्षा की पूरी वीडियोग्राफी की गई। परीक्षा में अतिरक्त कॉलम भरने के लिए दस मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया। परीक्षा में घड़ी, जूते/सैंडर, मोजे, धूप का चश्मा, हैंडबैंग, हेयरपिन, कैप, स्कार्फ/स्टॉल, शॉल मफलर, जाकेट, ब्लेजर, जींस की पैंट आदि पहनकर एंट्री नहीं दिए जाने का प्रावधान था। इस बार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पूरी बाजू की शर्ट, टीशर्ट, टॉप आदि पहनकर परीक्षा में बैठने की इजाजत दी है।

पहली पारी सुबह नौ से 12 बजे तक

6516 कुल परीक्षार्थी

6406 उपिस्थत हुए

1110 अनुस्थित रहे

82.97 उपस्थित प्रतिशत

दूसरी पारी अपराह्न तीन से शाम छह बजे तक

6516 कुल अभ्यर्थी

5282 उपस्थित हुए

1234 अनुस्थित रहे

8़1.06 उपस्थित प्रतिशत

October 23, 2024

You May Also Like👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajsamand App

राजसमंद एप पोर्टल पर आपकी खबरें, विजिटिंग कार्ड पब्लिश करने हेतु यहाँ पोस्ट करें।
यदि आपका यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कोई न्यूज़ चैनल है तो उसका वीडियो लिंक भी पोस्ट करें।
👉Click here

Design & Developed by Bapna Communications