Rajsamand App

राजसमंद क्षैत्र के समाचार & अपडेट्स

जिले में इस स्थान पर मकान में चोरी, गाढ़ी कमाई के ढाई लाख रुपए ले उड़े चोर

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें

राजसमंद.आमेट थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है, पिछले 15 दिनों में क्षेत्र में चोरी की तीन वारदातें हो चुकी है। इसमें ताजा वारदात खाखरमाला में हुई, जिसमें चोरों ने मकान के ताले तोड़कर करीब ढाई लाख रुपए चुरा लिए। खाखरमाला निवासी ओंकारसिंह पुत्र संपतसिंह राजपूत के घर से 19 नवम्बर को चोरों नीचे वाले कमरे का ताला तोड़कर एक बड़ा बक्सा चोरी करके ले गए।

बताया कि इस बक्से में 2 लाख 55 हजार रुपए नकद रखे हुए थे। ओंकारसिंह ने बताया कि उन्होंने चोरी की वारदात को लेकर आमेट थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। वहीं, नगर में पिछले कुछ महीनो में लाखों रुपए की बड़ी चोरी की वारदातें हो चुकी है। लेकिन, उनका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। इसमें नगर में रेलवे स्टेशन सहित तहसील के धनकपुरा में भी चोरी की वारदात हो चुकी है।

ओलना का खेड़ा ग्राम पंचायत के धनकपूरा गांव में स्थित महावीर मार्बल फैक्ट्री से चोरों ने 8 नवंबर की रात्रि में चार पानी की मोटर, केबल तथा अन्य सामान चोरी किए, जिनकी कुल कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए बताई गई। इसी तरह 13 नवम्बर को आमेट रेलवे स्टेशन के रामदेव नगर में भैरूसिंह पुत्र फतेहसिंह देवड़ा के घर से ताले तोड़ते हुए चोरों ने7 तोला सोने के, 25 तोला चांदी के जेवर, तीन महंगे मोबाइल तथा 76 हजार रुपए नकद चुरा लिए थे। पुलिस इनमें से एक भी वारदात का सुराग अब तक नहीं लगा पाई है।

November 21, 2024

You May Also Like👇