राजसमंद. कुंवारिया तहसील क्षेत्र में भीलवाड़ा-राजसमंद फोरलेन के किनारे दो प्रमुख महाविद्यालय स्थित हैं, लेकिन इन महाविद्यालयों के बाहर सरकारी बसों का ठहराव नहीं होने से विद्यार्थियों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी बसों का ठहराव न होने के कारण छात्राएं और छात्र सड़क किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार करने को मजबूर हो रहे हैं। श्री द्वारकाधीश राजकीय बालिका महाविद्यालय डुमखेड़ा चौराहा और किरण माहेश्वरी राजकीय महाविद्यालय कुंवारिया फियावड़ी गांव के पास स्थित हैं। इन दोनों कॉलेजों के बाहर से प्रतिदिन कई रोडवेज बसें गुजरती हैं, लेकिन इन बसों का यहां ठहराव न होने के कारण विद्यार्थियों को निजी साधनों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे उन्हें दुर्घटनाओं का भी खतरा रहता है।
विद्यार्थी शंकरलाल और अन्य छात्रों ने बताया कि महाविद्यालय के पास से गुजरने वाली बसों में ठहराव की कमी के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है और उन्हें निजी वाहन में यात्रा करनी पड़ती है। वहीं, बालिका राधा और अन्य छात्राओं ने इस बात पर ध्यान दिलाया कि सरकार भले ही छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए कई योजनाएं चला रही हो, लेकिन उन छात्रों के लिए उचित परिवहन व्यवस्था उपलब्ध नहीं है।
इस मुद्दे को लेकर अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन, सांसद, विधायक, जिला प्रमुख और प्रधान से ठहराव की व्यवस्था लागू करने की मांग की है। इधर, डुमखेड़ा के नव युवक मंडल ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया है।