राजसमंद. कुंभलगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में शिकार का प्रयास करते एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी के पास से विस्फोटक सामग्री व हथियार भी बरादम किए हैं। जबकि दूसरा आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि भंवरलाल गमेती निवासी कंबोड़ा को क्षेत्रीय वन अधिकारी टीम कुंभलगढ़ ने गिरफ्तार कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी को सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जहां से उसे 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी बुधवार सुबह वन्य जीव सफारी ट्रेक आरेट से बीड की भागल ट्रैक पर रातडिया के पास जानवरों का शिकार करने आया था। आरोपी के पास बारूद के छह गोले, एक कुल्हाड़ी, एक धारदार छुरी और दो शराब के पव्वे भी थे। इस दौरान गाइड गणेश सिंह व इंद्रसिंह जिप्सी ड्राइवर की सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी शेखावत, वनपाल मुकेश मीणा, बीट गार्ड हेमंत शर्मा और आशीष कुमार मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से विस्फोटक सामग्री व हथियार जब्त कर लिए। वहीं दूसरा आरोपी गणेश निवासी कंबोड़ा फरार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।