राजसमंद. पुलिस ने एक बड़ी चोरी का पर्दाफाश करने में कायामबी हासिल करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने धर्मराज पेट्रो कैमिकल फैक्ट्री (रिको एरिया, धोईन्दा) से मोटर पंप और स्क्रेप मोटर चोरी किए थे। जिनकी कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि 04 नवंबर को बृजेश सुयल निवासी प्रताप नगर चौराहा उदयपुर ने कांकरोली थाने में उपिस्थत होकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी धर्मराज पेट्रो कैमिकल नाम से रिको एरिया धोईन्दा में फैक्ट्री है जो बंद है। जिसमें मोटर पम्प व स्क्रेप मोटर पम्पपड़े हुए थे जो फैक्ट्री में काम आते थे। 30 अक्टूबर को सुबह फैक्ट्री से मोटरें व स्क्रेप मोटरें चोरी होने की जानकारी मिली।
मौके पर जाकर देखा तो 14 लाख रुपए 41 मोटर स्क्रेप चोरी हो गई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच के लिए पुलिस टीम का गठन किया। आरोपियों और चोरी माल की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार संदिग्ध को पिकअप वाहन के डिटेन कर उनसे पूछताछ की। अनुसंधान किया तो आरोपी शंकरलाल नायक निवासी नौगामा थाना कांकरोली, ऐलम उर्फ कैलाश मीणा निवासी कडछी हरनाथपुरा थाना दानपुर जिला बांसवाडा, हाल मेतामगरीजावद थाना कांकरोली, बीरू उर्फ रवीबेंजामिन निवासी भातीरसंगरमाठ शाहगंज पश्चिमी बंगाल हाल धोईन्दा, देवनाथ उर्फ गोविन्दकालबेलिया निवासी द्वारिका नगर आलोक स्कूल के पीछे धोईन्दा ने घटना को अंजाम देना कबूल किया। इस पर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के उपयोग में लिया गया वाहन भी जब्त कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ में ओर भी घटनाओं के खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वालों में थानाधिकारी हनवन्तसिंह सोढा, सहायक उप निरीक्षक जलेसिंह, हैडकांस्टैबल विनोद, कांस्टेबल यशवन्तनाथ, रोशनलाल, सुरेश कुमार शामिल रहे।