Rajsamand App

राजसमंद क्षैत्र के समाचार & अपडेट्स

Human Story: पहले पिता का साया उठा अब मां ने भी छोड़ा साथ, दिव्यांग युवती पर टूटा मसीबतों का पहाड़

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें

Rajsamand News: कुंवारिया। कहते हैं कि व्यक्ति के जीवन में जब परेशानी आती है तो एक साथ आती है, जिससे वह चारों ओर से घिर जाता है। कुछ इसी प्रकार के हालात कुंवारिया के एक परिवार में देखने को मिल रहे हैं, जहां पर एक दिव्यांग युवती पहले से ही शारीरिक रूप से अक्षम होने से परेशान है, वहीं, अब उसका एकमात्र सहारा उसकी मां भी दुनिया से चल बसी, जिससे अब उसकी देखभाल करने वाला भी कोई नहीं बचा है।

कस्बे के सालवी मोहल्ला निवासी काली (25) पुत्री नारायण लाल सालवी जन्मजात दिव्यांग है। वह मानसिक व शारीरिक रूप से दिव्यांग होने से दैनिक दिनचर्या के कार्य भी अपने स्तर पर नहीं कर पाती है। उसके पिता नारायण लाल का पन्द्रह वर्ष पूर्व ही निधन हो गया था, जिसके बाद उसकी मां नारायणी देवी ही उसकी देखभाल और भरण-पोषण कर रही थी।

यह भी पढ़ें: अब पुलिस कार्यालय के चक्कर लगाने से मिलेगा छुटकारा, IG राहुल प्रकाश ने शुरू की ये नई पहल

लेकिन, गत 2 नवंबर को नारायणी देवी अपनी बेटी के स्वास्थ की मंगल कामना की मन्नत लेकर एक स्थानक पर अरदास करके कुंवारिया की तरफ लोट रही थी कि टपरिया खेड़ी चौराहा पर एक हादसे का शिकार होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद 9 दिन तक उदयपुर चिकित्सालय में उपचार चला तथा 15 नवंबर को दिव्यांग की मां का निधन हो गया। ऐसे में दिव्यांग युवती काली अपनी मां को आसपास नहीं पाकर काफी बेचैन व परेशान रहने लगी है। इसको लेकर सालवी समाज के लोगों ने जिला प्रशासन से दिव्यांग युवती के लिए विशेष राहत व सहयोग प्रदान करवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: उदयपुर SP ने पूरे थाने को किया लाइन हाजिर, SI सहित पूरी टीम पर बड़ा एक्शन; जानें वजह

November 25, 2024

You May Also Like👇