राजसमंद। राजसमंद जिले में अब छोटे खेतों में भी सोलर सिस्टम लगाए जा सकेंगे। हाल ही में सरकार ने 273 किसानों को सोलर सिस्टम लगाने की अनुमति दी है, जिसमें कृषि विभाग 60% का अनुदान भी देगा। यह अनुमति 3 और 5 एचपी सोलर सिस्टम के लिए मिली है, जिससे छोटे खेतों में भी सोलर ऊर्जा का उपयोग संभव हो पाएगा।
कलेक्टर के पत्र के बाद मिली स्वीकृति:
जिले के अधिकांश क्षेत्र पहाड़ी और पथरीले होने के कारण खेती की जमीन कम है और अधिकांश खेत छोटे हैं। इस समस्या को देखते हुए कलेक्टर ने सरकार को पत्र लिखकर छोटे खेतों में सोलर सिस्टम लगाने की अनुमति मांगी थी। सरकार ने इस पत्र पर स्वीकृति प्रदान करते हुए 273 किसानों को सोलर सिस्टम लगाने की अनुमति दी है।
सोलर सिस्टम के लाभ:
सोलर सिस्टम बिजली का बिल कम करने में मदद करते हैं।
सोलर ऊर्जा स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है।
सोलर सिस्टम लगाने से किसानों को अतिरिक्त आय भी प्राप्त हो सकती है।
सब्सिडी की जानकारी:
कृषि विभाग के अनुसार, सोलर सिस्टम लगाने पर सरकार की ओर से नियमानुसार सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी।
3 एचपी सोलर सिस्टम पर 1 लाख 14 हजार रुपये की सब्सिडी
5 एचपी सोलर सिस्टम पर 1 लाख 76 हजार रुपये की सब्सिडी
7.50 एचपी सोलर सिस्टम पर 2 लाख 38 हजार रुपये की सब्सिडी