Rajsamand App

राजसमंद क्षैत्र के समाचार & अपडेट्स

राजसमंद में पुलिस ने मोडिफाइड कार से 38 किलो गांजा पकड़ा, एक गिरफ्तार

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें

राजसमंद। राजसमंद पुलिस ने कुंवारिया थाना क्षेत्र में एक नाकाबंदी के दौरान एक मोडिफाइड कार से 38 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

कुंवारिया थाना प्रभारी सोनाली शर्मा ने बताया कि खंडेल चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार अंदर से मोडिफाइड लगी, जिसमें अलग से बक्से बना रखे थे। पुलिस ने जब बक्शों की तलाशी ली तो कार में से कुल 17 पैकेट में गांजा भरा हुआ था।

गांजे को लेकर जब पुलिस ने कार चालक से वैध दस्तावेज या कोई लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने कार चालक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार से अवैध गांजा, 2 मोबाइल और मोडिफाइड कार जब्त की।

मामला दर्ज कर जांच कांकरोली पुलिस थाना प्रभारी हनुवंत सिंह सोढा को सौंपी गई। पुलिस के अनुसार जब्त गांजा 17 पैकेट में भरा हुआ था, जिसका वजन 37.99 किलोग्राम था और बाजार में गांजे की कीमत 18 लाख 99 हजार 500 रुपये बताई गई।

👤 Rahul Acharya
April 2, 2024

You May Also Like👇