Rajsamand App

राजसमंद क्षैत्र के ताजा समाचार & अपडेट्स

सीईटी 27 और 28 को, प्रत्येक केन्द्र पर लगाए दो-दो वीडियोग्राफर, रहेगी पैनी नजर

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें

राजसमंद. राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का ख्वाब देख रहे युवाओं परीक्षा से पूर्व परीक्षा देनी होगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्रेजुएट लेवल संयुक्त पात्रता परीक्षा 27 और 28 सितंबर को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए हैं जो विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रेजुएट लेवल की नौकरियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। अभ्यर्थियों से एग्जाम फेज प्रथम और फेज द्वितीय के हिसाब से लिया जाएगा। राजसमंद जिला मुख्यालय पर परीक्षा को लेकर 22 केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें दो केन्द्र एमड़ी और एक केन्द्र भाणा में स्थापित किया गया है। कुल केन्द्रों में दस सरकारी स्कूलों व बारह निजी स्कूलों में केन्द्र बनाए हैं। परीक्षा को लेकर चार फ्लाईंग स्क्वाड बनाए गए हैं। प्रत्येक दो केन्द्रों पर एक उप समन्वयक लगाया गया है। इसके अलावा राजकीय स्कूल में एक पर्यवेक्षक, निजी में दो पर्यवेक्षक लगाए हैं। पहली पारी की परीक्षा सुबह नौ से बारह और दूसरी पारी की परीक्षा तीन से शाम छह बजे तक होगी। इस परीक्षा में ओएमआर सीट में पांचवा कॉलम भरने के लिए दस मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा के लिए कुल 7008 परीक्षाथीZ पंजीकृत हैं।

परीक्षा से एक घंटे पूर्व मिलेगा प्रवेश

जानकारी के अनुसार सीईटी परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व परीक्षार्थी को प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी सूरत में प्रवेश निषेध रहेगा। सुबह की पारी नौ बजे शुरू होगी। इसमें परीक्षार्थी को सुबह आठ बजे और दूसरी पारी तीन बजे होगी। इसमें दोपहर बजे ही प्रवेश दिया जाएगा। सीईटी परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे। इस बार प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो-दो वीडियोग्राफर लगाए गए हैं। वे केन्द्र पर प्रत्येक कमरे की वीडियोग्राफी करेंगे। परीक्षा केन्द्र की हर गतिविधि वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड होगी।

इस प्रकार रहेगा परीक्षा शेड्यूल

ग्रेजुएट लेवल परीक्षा सीईटी परीक्षा 2024 का आयोजन 27 सितंबर, 2024 फेज-1 की परीक्षा का सुबह की शिफ्ट का समय 9 बजे से 12 बजे तक होगा।

27 सितंबर को दूसरे फेज में शाम की शिफ्ट का समय शाम 3 बजे से 6 बजे तक होगा।

28 सितंबर को फेज-3 की परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगा।

28 सितंबर को चौथे फेज की परीक्षा, शाम की शिफ्ट का समय शाम 3 बजे से 6 बजे तक होगा।

मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे अभ्यर्थी

जानकारी के अनुसार इस परीक्षा के जरिए अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे। जिसके जरिए प्लाटून कमांडर, जेलर, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड द्वितीय, कनिष्ठ लेखाकार, पटवारी, तहसीलदार, ग्राम विकास अधिकारी और तहसील राजस्व लेखाकार जैसे पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

इस प्रकार होगा परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा का पैटर्न वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा। जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे और इसकी अवधि 3 घंटे होगी। परीक्षा और उसके पैटर्न के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट देखने या हेल्पलाइन नंबर 0141-2722520 पर संपर्क कर सकते हैं।

👤 Rajsamand App
September 26, 2024

You May Also Like👇

Rajsamand App

राजसमंद एप पोर्टल पर आपकी खबरें, विजिटिंग कार्ड पब्लिश करने हेतु यहाँ पोस्ट करें।
यदि आपका यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कोई न्यूज़ चैनल है तो उसका वीडियो लिंक भी पोस्ट करें।
👉Click here

Design & Developed by Bapna Communications