Rajsamand App

राजसमंद क्षैत्र के समाचार & अपडेट्स

Rajsamand: 25 अक्टूबर को जिले में एक लाख से अधिक व्यक्ति जिले में करेंगे श्रमदान, कलक्टर के निर्देश

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें

राजसमंद. जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देश पर 25 अक्टूबर को जिले में विशेष सफाई अभियान के अंतिम दिन वृहद स्तर पर श्रमदान किया जाएगा। जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने बताया कि अभियान के तहत 25 अक्टूबर को जिले में एक लाख व्यक्ति श्रमदान करेंगे। कलक्टर असावा ने मंगलवार देर शाम तक वीडियो कॉन्फ्रेंस से अभियान की समीक्षा की। ब्लॉकवार अधिकारियों से चर्चा भी की। वीसी कक्ष में जिला परिषद सीईओ बैरवा, नाथद्वारा उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, एसीईओ सुमन अजमेरा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जयप्रकाश चारण मौजूद रहे। कलक्टर ने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर अभियान सफल बनाने के निर्देश दिए। जिला परिषद एसीईओ डॉ सुमन अजमेरा ने बताया कि जिले में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा इसमें व्यापक तौर पर योगदान दिया जा रहा है। नगर परिषद राजसमंद कार्यवाहक आयुक्त तरुण बाहेती से संसाधनों की उपलब्धता, कार्मिकों की संख्या आदि पर चर्चा की।

October 23, 2024

You May Also Like👇