Rajsamand App

राजसमंद क्षैत्र के समाचार & अपडेट्स

आखिर बेरोजगारों के घर आई लक्ष्मी, छाई खुशी की लहर…पढ़े पूरा मामला

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें

राजसमंद. राज्य सरकार ने आखिर 17 माह बाद बेरोजगारों की सुध ले ही ली। सरकार की ओर से जून 2023 से फरवरी 2024 तक के बेरोजगारी भत्ते का भुगतान जारी कर दिया। हालांकि अब भी बेरोजगारों का आठ माह का बेरोजगारी भत्ते का इंतजार है। तत्कालीन कांग्रेस सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने के लिए मुख्यमंत्री युवा संबल योजना प्रारंभ की गई थी। इसके तहत इंर्टशिप करने वाले और कौशल प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है। इसके लिए युवाओं को सरकारी दफ्तरों में प्रतिदिन चार घंटे इंर्टशीप करना आवश्यक होता है। युवाओं को प्रतिमाह चार हजार और महिला एवं ट्रांसडेंजर को 4500 रुपए का भुगतान किया जाता है, लेकिन स्थिति यह है कि जनरल और ओबीसी के बेरोजगारों को मई 2023 के बाद और एससी-एसटी के बेरोजगारों को जनवरी 2024 के बाद से अब तक भुगतान नहीं किया गया था। इस पर राजस्थान पत्रिका के 19 सितम्बर के अंक में ‘मुख्यमंत्री युवा संबल योजना : बेरोजगारों युवाओं के आर्थिक सहारे पर सरकार ने मारी ‘कुंडली’ ’ शीषर्क से समाचार प्रकाशित किया। इसमें बताया कि बेरोजगारों को भत्ते का भुगतान नहीं होने के कारण आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। इसके बावजूद सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है। इसके कारण युवाओं का उक्त योजना से मोहभंग होने लगा है। भत्ते के लिए बेरोजगार युवक ऑफिसों के चक्कर काट रहे हैं। जानकारों के अनुसार राज्य सरकार ने मंगलवार देर शाम जून 2023 से फरवरी 2024 के बेरोजगारों भत्ता जारी कर दिया। इससे बेरोजगारों को थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि अभी भी मार्च से अक्टूबर 2024 तक का भुगतान शेष है।

400 से अधिक का हुआ भुगतान

विभागीय जानकारों के अनुसार करीब 400 से अधिक बेरोजगार पंजीकृत है। मई 2023 में इनकी संख्या 500 से अधिक थी। इनका भत्ता अटका हुआ था, जिनका अब भुगतान हुआ है। इसके बाद आठ माह का भुगतान शेष है, विभागीय जानकारों के अनुसार अगस्त माह तक के बिल बनाकर भुगतान के लिए भेज दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 2 लाख बेरोजगारों को भी भत्ता दिया जाता है।

राजस्थान के इस जिले ने पिछली नवरात्र और दीपावली पर खरीद का तोड़ा रेकॉर्ड

November 14, 2024

You May Also Like👇