Rajsamand App

राजसमंद क्षैत्र के ताजा समाचार & अपडेट्स

पेंशन का सत्यापन कराकर लौट रही दो महिलाओं को आ गई मौत…पढ़े पूरे घटनाक्रम

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें

देवगढ़. राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बग्गड़ टोलनाके के आगे बुधवार अपरान्ह करीब चार बजे बग्गड़ गांव में पेंशन का सत्यापन करवाकर वापस पैदल ही घर लौट रही दो महिलाओं को सडक़ पार करते समय भीम की तरफ से तेज गति से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई व दूसरी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। इधर, हादसे के बाद ग्रामीणों एवं परिजनों ने दोनों शवों को सडक़ पर रख हाइवे पर जाम लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश पर करीब दो घंटे बाद दोनों शवों को उठाया गया।
बग्गड़ में पेंशन का सत्यापन करवाकर घर जा रही दो महिलाओं को भीम की तरफ से तेजगति से आ रही एक कार ने चपेट में ले लिया, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर घायल हो गई। वहीं, कार चालक हादसे के बाद कार छोडकऱ फरार हो गया। हादसे के बाद राहगीरों एवं ग्रामीणों ने घायल महिला को एंबुलेंस से देवगढ़ अस्पताल भेजा, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जिससे उसको भी वापस मौके पर ले आए। इस दौरान आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। दोनो शवों को लेकर ग्रामीण एवं परिजन हाइवे पर जाम लगाकर बैठ गए। दोनों मृतकाओं की पहचान तुलसी देवी (65) पत्नी नोलसिंह रावत निवासी कालीघाटी बग्गड़ एवं सायरी देवी (70) पत्नी रामलाल कलाल निवासी कालीघाटी बग्गड़ के रूप में हुई। हादसे की सूचना पर देवगढ़ एसडीएम अर्चना चौधरी, कुंभलगढ़ डीएसपी ज्ञानेंद्रसिंह, देवगढ़ तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी सहित देवगढ़ थानाधिकारी अनिल कुमार बिश्नोई, दिवेर थानाधिकारी भवानी शंकर, आमेट थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह शक्तावत सहित भारी पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंच गया। इधर, परिजन एवं ग्रामीण घटना स्थल पर अंडर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर सडक़ पर बैठ गए, जिससे रास्ता जाम हो गया। उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस ने समझाइश कर शाम छह बजे शवों को उठाया। दोनो शवों को एंबुलेंस से देवगढ़ अस्पताल भेजा गया, जहां गुरुवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष भीम नारायण सिंह काछबली, पूर्व पंचायत समिति सदस्य किशोरसिंह बग्गड़, बग्गड़ सरपंच विशंभर सिंह, मियाला सरपंच प्रतिनिधि पूरण सालवी, पूर्व उप सरपंच मदन सिंह, पूर्व सरपंच बगड़ गणेश सिंह सहित आसपास के सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए।

चार थानों का जाप्ता पहुंचा मौके पर

हादसे के बाद ग्रामीणों की ओर से जाम लगाया गया, जिस पर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर देवगढ़, भीम, दिवेर एवं आमेट से पुलिस जाप्ता एवं अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया।

हाइवे पर लगी वाहनों की कतार

हादसे के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया, जिससे सडक़ के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। इसके बाद पुलिस ने जैसे- तैसे एक साइड की तरफ से ग्रामीणों को हटाकर एक साइड से सडक़ से वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई। वहीं, काफी देर तक कुंडेली मार्ग से देवगढ़ होकर वाहनों को निकाला गया।

ग्रामीणों ने जताया विरोध

बग्गड़ टोलनाके के आगे हुए हादसे के बाद एकत्रित हुए ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, लेकिन किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। बताया कि सडक़ के एक तरफ गांव ओर दूसरी तरफ खेत हैं। इससे यहां पर लोगों का आवागमन ज्यादा होता है और हादसे हो जाते हैं। इस दौरान एसडीएम ने हाइवे अधिकारियों से फोन पर बात कर हादसों को रोकने के लिए अंडर ब्रिज या फूट ब्रिज बनवाकर हादसों को रोकने के उपाय करने के निर्देश दिए। इस पर उन्होंने टीम भेजकर सर्वे करवाने को कहा।

परिजनों को संभालना हुआ मुश्किल

दोनो शवों को देखकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, जिन्हे ग्रामीणों ने काफी मुश्किल से संभाला। इस दौरान लोगों ने इस सडक़ पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए यहां पर अंडर ब्रिज बनाने की मांग की। साथ ही टोलनाके से 200 मीटर दूरी पर हुए हादसे में एंबुलेंस नहीं आने पर भी विरोध जताया।

आखिर बेरोजगारों के घर आई लक्ष्मी, छाई खुशी की लहर…पढ़े पूरा मामला

November 14, 2024

You May Also Like👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajsamand App

राजसमंद एप पोर्टल पर आपकी खबरें, विजिटिंग कार्ड पब्लिश करने हेतु यहाँ पोस्ट करें।
यदि आपका यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कोई न्यूज़ चैनल है तो उसका वीडियो लिंक भी पोस्ट करें।
👉Click here

Design & Developed by Bapna Communications