Rajsamand App

राजसमंद क्षैत्र के ताजा समाचार & अपडेट्स

November 10, 2024 5:07 am

+91 8003859602

राष्ट्रीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन जिम्मेदारी से करें : सीएमएचओ

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें

राजसमंद। विभाग में संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे इसके लिये चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपनी भूमिका का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें। यह निर्देश सीएमएचओ डॉ हेमंत कुमार बिंदल ने भीम ब्लॉक के सभागार में आयोजित खंड स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक में चिकित्सा अधिकारीयों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिये। उन्होंने कुपोषण एवं एनिमिया रोकथाम को प्रभावी रूप से शतप्रतिशत योग्य लाभार्थीयों को आयरन की खुराक देने के लिये कहा। साथ ही मौसमी बिमारियों मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया की रोकथाम के लिये रविवार को क्षेत्र में ड्राई डे

आयोजित कर समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मच्छरो के लार्वा पनपने वाले स्थानो एवं वस्तुओं जैसे कूलर, मटकी, पुराने टायर, परिण्डे, पानी के बर्तनों को सुखाने के लिये आमजन को प्रेरीत करने के लिये निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य स्बन्धी विभिन्न कार्यक्रमो प्रसव पुर्व जांच, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, प्रसव
पश्चतात जांच की गांव वार समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण सैनी सहित चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं स्वास्थ्य
कार्यकर्ता उपस्थित थे।

👤 Rahul Acharya
April 11, 2024

You May Also Like👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *