Saturday, October 5, 2024

तुष्टिकरण की सोच रखने वाले कर रहे हैं केरला स्टोरी का विरोध: माहेश्वरी

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें

राजसमंद। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि केरला स्टोरी सत्य घटनाओं एवं तथ्यों पर आधारित चलचित्र है। केरल में कुछ मिशनरि युवाओं के लिए इस फिल्म का विशेष प्रदर्शन कर रही है। किन्तु तुष्टिकरण में अंधा गठबंधन इस प्रदर्शन का विरोध कर रहा है। उन्होंने इस चलचित्र जिहादी इस्लाम के भ्रामक दुष्प्रचार और मानवता के विरुद्ध खतरे का सही चित्रण है।

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस एवं कम्युनिस्ट केरल में आपस में लड़ रहे है। किन्तु वे मिल कर केरला स्टोरी का विरोध कर रहे है। सनातन के विरोध में नीचे गिरने की प्रतिस्पर्धा चल रही है। इंडिया गठबंधन का सनातन विरोध और देश विरोधी सोच को देश की जनता देख रही है। लोकसभा चुनाव में इंडि गठबंधन को इसका भारी मूल्य चुकाना पड़ेगा।

👤 Rahul Acharya
April 12, 2024

You May Also Like👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *