राजसमंद। स्वीप के तहत जिला प्रशासन द्वारा अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर और जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ ने कलेक्ट्रेट में औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में मतदान दिवस पर कार्मिकों को सवैतनिक अवकाश देने और हर कार्मिक को मतदान हेतु प्रेरित करने की बात कही।
औद्योगिक संस्थानों ने भी कहा कि सभी कार्मिकों से वोट अवश्य करवाएंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी औद्योगिक संस्थानों द्वारा अपनी सजग भूमिका अदा की जाएगी। सभी ने कहा कि कार्मिक चाहे जिले के किसी भी कोने से हो, उसको वोट अवश्य करने की अपील की जाएगी। बैठक में गजेन्द्र कौशिक, मधूसुंदर व्यास, गौरव राठौर, ललित बछरा, आर के गुप्ता, जिनेश हुम्मड, रवि शर्मा, भीकाराम जटिया, तरुण दक, सुभाष चंद्र वशिष्ट, सुरेश कुमार व्यास, रवि कुमार, अमित पगारिया, नाना लाल, रामप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।