Rajsamand App

राजसमंद क्षैत्र के समाचार & अपडेट्स

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आगे आए औद्योगिक संस्थान

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें

राजसमंद। स्वीप के तहत जिला प्रशासन द्वारा अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर और जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ ने कलेक्ट्रेट में औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में मतदान दिवस पर कार्मिकों को सवैतनिक अवकाश देने और हर कार्मिक को मतदान हेतु प्रेरित करने की बात कही।

औद्योगिक संस्थानों ने भी कहा कि सभी कार्मिकों से वोट अवश्य करवाएंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी औद्योगिक संस्थानों द्वारा अपनी सजग भूमिका अदा की जाएगी। सभी ने कहा कि कार्मिक चाहे जिले के किसी भी कोने से हो, उसको वोट अवश्य करने की अपील की जाएगी। बैठक में गजेन्द्र कौशिक, मधूसुंदर व्यास, गौरव राठौर, ललित बछरा, आर के गुप्ता, जिनेश हुम्मड, रवि शर्मा, भीकाराम जटिया, तरुण दक, सुभाष चंद्र वशिष्ट, सुरेश कुमार व्यास, रवि कुमार, अमित पगारिया, नाना लाल, रामप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

👤 Rahul Acharya
April 22, 2024

You May Also Like👇

Rajsamand App

राजसमंद एप पोर्टल पर आपकी खबरें, विजिटिंग कार्ड पब्लिश करने हेतु यहाँ पोस्ट करें।
यदि आपका यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कोई न्यूज़ चैनल है तो उसका वीडियो लिंक भी पोस्ट करें।
👉Click here

Design & Developed by Bapna Communications