Sunday, September 8, 2024

वाइब्रेंट अग्रवाल व पेसिफिक का निशुल्क चिकित्सा शिविर 28 को

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें
    राजसमन्द/उदयपुर। वाइब्रेंट अग्रवाल व संभाग के प्रसिद्ध पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल उदयपुर के साझे में 28 अप्रैल को आरएमवी स्कूल में निशुल्क चिकित्सा शिविर सुबह 9:30 से दोपहर 1:30 बजे तक होगा।
    ग्रुप के अनिल अग्रवाल ने बताया कि संस्थान की ओर से सूरजपोल स्थित आरएमवी में आमजन के लिए लगाए जाने वाले शिविर में जांच के साथ चयनित रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन भी होगा। शिविर में अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अतुलाभ वाजपेयी, डॉ. हनुवंत सिंह राठौड़, डॉ. नीलेश पतीरा, डॉ. शिव कौशिक, डॉ. मनीषा वाजपेयी आदि का परामर्श मिलेगा। साथ ही ईसीजी, शुगर, बीपी की जांच, नाक, कान, गला के ऑपरेशन व मोतियाबिंद के लैंस भी निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
    आमजन को निशुल्क चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक लोगों को फायदा मिले इसके लिए सात दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
    ग्रुप के अनुपम व नीलकमल अग्रवाल ने बताया कि अभियान में अब तक गुलाबबाग, दूधतलाई, फतहसागर की पाल, सहेलियों की बाड़ी, फतहपुरा, नवरत्न कॉम्प्लेक्स, घंटाघर आदि में ग्रुप के सदस्य पहुंचे और आमजन को चिकित्सा शिविर के बारे में बताया। अभियान में शहर के हर क्षेत्र में टीम पहुंचेगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर नीरज मित्तल, अनूप गोयल, शोभा गोयल, मोनिका गोयल, दीपक मोर, डॉ. कपिल अग्रवाल, प्रिया मितल, नेहा अग्रवाल आदि मौजूद थे।

👤 Rahul Acharya
April 24, 2024

You May Also Like👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *