भारत विकास परिषद, शाखा – राजसमंद द्वारा आयोजित अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का आज भव्य शुभारम्भ गांधी सेवा सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ | मीडिया प्रभारी जितेन्द्र लड्ढा ने बताया की परिषद् के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कमल किशोर व्यास, प्रांतीय उपाध्यक्ष सतीश तापड़िया, प्रांतीय संगठन मंत्री दिनेश मित्तल, प्रांतीय संयुक्त महासचिव सुधीर व्यास, प्रांतीय संयोजक – स्थाई प्रकल्प वन्दना बाबेल, प्रांतीय सहसंयोजक महिला जागरूकता एवं आत्मरक्षा सहसंयोजिका सोनिया बंग, शाखा संरक्षक संजय साम्सुखा, जिला समन्वयक भगवती प्रसाद व्यास एवं जिला सहसमन्वयक नवीन असावा, शाखा अध्यक्ष प्रदीप लड्ढा, सचिव गौरव मुंदडा, वित्त सचिव दीपक चपलोत, महिला संयोजक मोनिका चोर्डिया, महिला सह संयोजक पूजा बंग एवं अनेक परिषद् सदस्यों और प्रतिभागियों की उपस्थिति में भारत माता की छवी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं वन्देमातरम गायन से शिविर का उद्घाटन हुआ |
शिविर प्रभारी नीता सोनी ने बताया की शिविर में प्रथम दिन 436 प्रतिभागियों ने शिविर स्थल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है जिन्हें विभिन्न अभिरुची कक्षाओं में सात दिन तक प्रतिदिन सांय 4 बजे से 6 बजे के बीच अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा | प्रशिक्षण को लेकर प्रतिभागियों में बहुत उत्साह है | उन्होंने बताया की इस सात दिवसीय शिविर में शिविर सहप्रभारी ऋतू गोयल, नीतू पालीवाल, हंसा चौधरी, संगीता कावड़िया, सीमा जैन, सुमन न्याती एवं परिषद् की महिला सदस्य सुमन बडोला, पुष्पा तापडिया,निरुपमा धारीवाल, सरोज गट्टानी, गीता व्यास, मंजू अजमेरा,किरण जैन, मनीषा कच्छारा, पुष्पा मालू, प्रीति लड्ढा, सुमन मंत्री, लता मादरेचा, हंसा मेहता, स्नेहा झंवर, कल्पना बडोला, अनामिका सहलोत, आशा सोनी,स्नेहलता कोठारी, कोमल मूंदड़ा, शिखा चोर्डिया, दिशा शर्मा सहित अनेक महिला सदस्य शिविर सञ्चालन हेतु सेवाए दे रही है |
शिविर में नृत्य प्रशिक्षण हेतु अनुभवी प्रशिक्षिका ऋतू कुमावत एवं अंशु सेन,चित्रकला हेतु श्रुति पोखरना, स्केटिंग हेतु दारा सिंह, मेहंदी कला हेतु अभिलाषा पुरोहित, सिलाई प्रशिक्षण हेतु रेखा टेलर, ब्यूटिशियन हेतु प्राची अजमेरा, संगीत एवं वाद्य यन्त्र प्रशिक्षण हेतु विदित वैष्णव, आर्ट एंड क्राफ्ट हेतु आकृति बोहरा, जुडो कराटे एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु राजसमन्द पुलिस विभाग के महिला कार्मिक, जुम्बा एवं एरोबिक हेतु दीपिका राजपुरोहित, साड़ी एवं दुपट्टा रेपिंग हेतु शीतल मीणा, अबेकस हेतु चंचल सोनी, कैलीग्राफी राइटिंग हेतु कनिका मेहता, इंग्लिश स्पीकिंग हेतु मणि गट्टानी, क्रिकेट प्रशिक्षण हेतु जिला क्रिकेट संघ राजसमन्द के कोच प्रदीप तेलंग अपने सहयोगियों के साथ, दुपहिया वाहन प्रशिक्षण हेतु मैसर्स लविश होंडा के प्रतिनिधी मनोज जैन अपनी सेवाए दे रहे है |
परिषद् शाखा सचिव गौरव मुंदडा ने बताया की प्रतिभागियों हेतु विभिन्न कक्षाओं से सम्बंधित सभी आवश्यक संसाधनों और शीतल पेय आदि की व्यवस्था की गयी है| क्रिकेट प्रशिक्षण हेतु विशेष नेट और पिच की व्यवस्था की गयी है |
शाखा अध्यक्ष प्रदीप लड्ढा ने आमजन से इस प्रशिक्षण शिविर
भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों का उत्साह चरम पर
राजसमंद, 22 मई 2024: भारत विकास परिषद, शाखा राजसमंद द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का आज गांधी सेवा सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय में भव्य शुभारंभ हुआ। शिविर में पहले ही दिन 436 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षण:
इस सात दिवसीय शिविर में नृत्य, चित्रकला, स्केटिंग, मेहंदी कला, सिलाई, ब्यूटिशियन, संगीत, वाद्य यंत्र, कला और शिल्प, जुडो कराटे, आत्मरक्षा, जुम्बा, एरोबिक, साड़ी और दुपट्टा रेपिंग, अबेकस, कैलीग्राफी राइटिंग, अंग्रेजी बोलना, क्रिकेट और दोपहिया वाहन चलाना सिखाया जाएगा।
अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण:
प्रशिक्षण शिविर में अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। नृत्य प्रशिक्षण ऋतू कुमावत और अंशु सेन द्वारा, चित्रकला प्रशिक्षण श्रुति पोखरना द्वारा, स्केटिंग प्रशिक्षण दारा सिंह द्वारा, मेहंदी कला प्रशिक्षण अभिलाषा पुरोहित द्वारा, सिलाई प्रशिक्षण रेखा टेलर द्वारा, ब्यूटिशियन प्रशिक्षण प्राची अजमेरा द्वारा, संगीत और वाद्य यंत्र प्रशिक्षण विदित वैष्णव द्वारा, कला और शिल्प प्रशिक्षण आकृति बोहरा द्वारा, जुडो कराटे और आत्मरक्षा प्रशिक्षण राजसमंद पुलिस विभाग की महिला कर्मियों द्वारा, जुम्बा और एरोबिक प्रशिक्षण दीपिका राजपुरोहित द्वारा, साड़ी और दुपट्टा रेपिंग प्रशिक्षण शीतल मीणा द्वारा, अबेकस प्रशिक्षण चंचल सोनी द्वारा, कैलीग्राफी राइटिंग प्रशिक्षण कनिका मेहता द्वारा, अंग्रेजी बोलना प्रशिक्षण मणि गट्टानी द्वारा, क्रिकेट प्रशिक्षण जिला क्रिकेट संघ राजसमंद के कोच प्रदीप तेलंग और उनकी टीम द्वारा, और दोपहिया वाहन प्रशिक्षण मैसर्स लविश होंडा के प्रतिनिधि मनोज जैन द्वारा दिया जाएगा।
प्रतिभागियों के लिए सुविधाएं:
परिषद शाखा सचिव गौरव मुंदडा ने बताया कि प्रतिभागियों के लिए विभिन्न कक्षाओं से संबंधित सभी आवश्यक संसाधनों और शीतल पेय आदि की व्यवस्था की गई है। क्रिकेट प्रशिक्षण के लिए विशेष नेट और पिच की व्यवस्था की गई है।