राजसमंद के देलवाड़ा थाना इलाके में स्थित नेगडीया टोल पर कुछ लोगों द्वारा हंगामा करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा बिना टोल दिए गाड़ी निकालने का प्रयास किया जा रहा था, जिस पर वहां मौजूद टोल कर्मियों ने टोल देने की बात की. इस पर वहां मौजूद टोलकर्मियों और उन लोगों के बीच तेज बहस शुरू हुई. बता दें कि यह पूरा घटनाक्रम टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.