राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आंतरी में आज ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. ग्रामीणों का आरोप था कि स्कूल का टीचर ईश्वरलाल अपनी पूर्व छात्रा को भगाकर ले गया. ग्रामीणों के हंगामे के बाद वहां हड़कंप मच गया. सूचना पर शिक्षा विभाग के और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने आरोपी टीचर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) नूतन प्रकाश जोशी ने बताया आज सुबह हायर सेकेंडरी स्कूल आंतरी में ग्रामीणों और एक छात्रा के परिजनों ने हंगामा कर दिया. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि स्कूल का टीचर ईश्वरलाल स्कूल की ही एक पूर्व छात्रा को अपने साथ भगाकर ले गया है. इसके साथ ही उसने स्कूल की एक अन्य छात्रा से छेड़छाड़ की है. प्रदर्शनकारी आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.
स्कूल पहुंचा अधिकारियों का लवाजमा
इसकी सूचना पर कुंभलगढ़ उपखंड अधिकारी उपेंद्र कुमार शर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर मामले की जांच के निर्देश दिए. इस पर केलवाड़ा थानाधिकारी विशाल गवारिया, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभू लाल टाक और तहसीलदार विनोद कुमार जांगिड़ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश की. लेकिन ग्रामीण टीचर के खिलाफ तत्काल एक्शन की मांग को लेकर अड़ गए.
शिक्षा विभाग जुटा मामले की जांच में
उसके बाद शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अमले ने तत्परता दिखाते हुए टीचर को सस्पेंड करने का फैसला लिया. ग्रामीणों की मांग शिक्षा विभाग ने शिक्षक ईश्वरलाल को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए. तब जाकर ग्रामीणों में धरना समाप्त किया. अब शिक्षा विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले की जांच में जुटे हैं. राजस्थान में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी स्कूलों में इस तरह मामले सामने आते रहे हैं। इनमें कई बार तो टीचर की पिटाई तक कर दी गई.