राजसमंद. जिले के कुंवारिया के घाटी गांव में हुए एक हादसे में घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। गांव के तालाब पर गणपति विसर्जन के दौरान पांव फिसलने से तालाब के गहरे पानी में चले जाने से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी की मौत हो गई। अमरतलाई गांव में गणपति महोत्सव के तहत स्थापित प्रतिमा को ग्रामीण विसर्जन के लिए घाटी तालाब पर लेकर पहुंचे थे। इस अवसर पर काफी भीड़-भाड़ थी इसी दौरान तस्वारिया खुर्द शाहपुरा भीलवाड़ा निवासी प्रवीण कुमार पुत्र जगदीश चंद्र बंजारा भी तालाब के किनारे खड़ा था।
इस दौरान उसका पांव फिसलने से वो तालाब में गिया गया और गहराई में चला गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसको गहरे पानी से निकाला तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। ग्रामीणों ने उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया कि मृतक युवक प्रवीण कुमार अमरतलाई में उसके मामा मांगीलाल बंजारा के यहां ननिहाल में रहकर कांकरोली राउमावि में 12 वीं कक्षाा में जीव विज्ञान संकाय में अध्ययन कर रहा था। अमरतलाई गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मृतक प्रवीण के पिता की आर्थिक हालत काफी कमजोर है, जिसके कारण ही वह ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। हादसे में प्रवीण की अकाल मृत्यु होने पर उन्होंने परिवार को विशेष सहायता दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है।