Rajsamand App

राजसमंद क्षैत्र के समाचार & अपडेट्स

Rajsamand: ठाकुरजी के बाल स्वरूप को निहारने पहुंचे लाखों लोग

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें

राजसमंद. मेवाड़ और मारवाड़ ही नहीं राज्य के प्रसिद्ध प्रभु श्री चारभुजानाथ के जलझूलनी एकादशी के लक्खी मेले में शनिवार को मंगला आरती के समय से लगाकर चारभुजा जी की राजभोग आरती तक पाण्डाल श्रद्धालुओं से अटा रहा। ठाकुरजी की शोभायात्रा कई टन गुलाल उड़ातेछोगाला छैल के जयकारे लगाते हजारों श्रद्धालु प्रभु के बाल स्वरूप के सरोवर स्नान के न सिर्फ साक्षी बने, बल्कि उन्हें स्नान करवाने को आतुर दिखाई दिए।

👤 Rajsamand App
September 16, 2024

You May Also Like👇