Saturday, October 5, 2024

Rajsamand News: प्रदेश में इस समाज ने किया 700 प्रतिभाओं काे किया सम्मानित, 19 को रावत रत्न से नवाजा

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें

राजसमंद. देवगढ़ के राउमावि बरार में रावत राजपूत समाज की 700 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इनके अलावा अलग-अलग क्षेत्र में समाज का नाम रोशन करने वाले समाज सेवियों को भी क्षत्रीय रावत रत्न अलंकरण से नवाजा गया। समाज के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री और कार्यक्रम के संचालक डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि सबसे पहले देश के पहले स्वतंत्रता सैनानी शहीद वीर राजू सिंह रावत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हरिसिंह रावत थे व अध्यक्षता शिरोमणि राजस्थान रावत राजपूत महासभा के प्रदेशाध्यक्ष नारायण सिंह ने की। कर्यक्रम में सत्र 2023-24 में 75 प्रतिशत अंकों से अव्वल रहे 650 प्रतिभागियों, शिक्षा विभाग में नवनियुक्त 30 शिक्षकों, चिकित्सा विभाग के 10, बिजली विभाग के 30 ओर 30 अन्य विभाग में पदस्थापन के लिए सम्मानित किए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक रावत ने कहा कि जिस समाज वे पैदा हुए और आज महासभा ने जो यह रावत रत्न दिया है, इसके लिए महासभा के आभारी हैं। समाज ने उन्हें चार बार विधायक बनाया है और वे रावत राजपूत समाज के हमेशा इसके लिए ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे समाज की प्रतिभा से निवेदन करना चाहेंगे कि इस क्षेत्र में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि शिक्षा में आज हमारे समाज की बेटियां आगे बढ़ रही है। यह देखकर खुशी होती है कि हर क्षेत्र में बेटियां समाज का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि भीम में जो केंद्रीय विद्यालय खुलवाया है उसे शीघ्र संचालन करने का आदेश जारी करवाएंगे और भीम में महासभा को भूखण्ड आवंटित करवाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्ष शिरोमणि रावत राजपूत महासभा के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आज बड़ी संख्या में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान हुआ है, जिससे समाज के युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और नई प्रतिभाएं सामने आएंगी। बरार निवासी वरिष्ठ आरएएस अधिकारी एवं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट उदयपुर के कार्यकारी अधिकारी कृष्णपाल सिंह ने कहा कि जहां समाज के भवन बने हुए हैं, वहां समाज के बच्चों के लिए कोचिंग के लिए वे मदद करेंगे। कार्यक्रम काे सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष छींतरसिंह सूजावत, संयोजक बरार सरपंच पंकजा सिंह और सत्येंद्र पाल सिंह, युवा प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्रसिंह, भीम संभाग अध्यक्ष भगवान सिंह दर्रा ने सहयोग किया।

शराबबंदी के लिए दो महिलाओं को रावत रत्न

रावत राजपूत महासभा के इतिहास में पहली बार दो महिलाओं हीरा कंवर काछबली व पंकजासिंहबरार को शराबबंदी के लिए एवं काछबलीमण्डावर में शराबबंदी में अहम भूमिका निभाने वाले नारायण सिंह को भी रावत रत्न से समानित किया गया।

रावत रत्न अलंकरण से सम्मानित समाज की प्रतिभाएं

विधायक रावत के साथ ही स्व. वजीरसिंह अनाकर, केपी सिंह आरएएस, भोपालसिंह चौहान काछबली, हीरा कंवर काछबली, संतोषसिंह थुनी का थाक, हजारीसिंह चेन्नई, नारायण सिंह काछबली, नटवर सिंह बड़ौदा, श्रवणसिंह अहमदाबाद, भीमसिंह बासोर, सोनू महाराज सीरियाई, वेनसिंह भीलवाड़ा, हरिसिंह पूर्व अध्यक्ष महासभा, नाथू सिंह घाटा पूर्व अध्यक्ष महासभा, बरार सरपंच पंकजा सिंह, गणपत सिंह मुग्देश, कर्नल देवीसिंह, राजेंद्रसिंह गांधीधाम व नारायण सिंह सेंदड़ा शामिल हैं।

👤 Rajsamand App
September 24, 2024

You May Also Like👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *