राजसमंद. देवगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिवेर थाना क्षेत्र के छापली घाटे में मंगलवार शाम को दिवेर से छापली जा रही एक मारुति वेन में शॉट-सर्किट के कारण अचानक आग लग गई, जिससे पूरा वाहन जलकर खाक हो गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग पर देवगढ़ नगर पालिका के अग्निशमन वाहन ने एक घंटे की मशक्कत से काबू पाया।
दिवेर पुलिस के अनुसार खीमाखेड़ा छापली निवासी नारायण लाल पुत्र चतरलाल मारुति वेन लेकर दिवेर से छापली जा रहा था। इस दौरान अचानक वाहन में आग लग गई इस पर वह तत्काल वाहन से नीचे उतर गया। इधर, आग लगते ही हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों तरफ ट्रैफिक जाम हो गया। सूचना पर दिवेर थानाधिकारी भवानी शंकर, हेड काॅन्स्टेबल रघुवीर सिंह सौदा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और देवगढ़ फायर स्टेशन पर सूचना दी। सूचना पर फायर अधिकारी राकेश यादव के निर्देशन में अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। आग पर काबू पाए जाने तक वाहन पूरी तरह जल चुका था। इसके बाद पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया और मारुति को बीच सड़क से एकतरफ करवाया।