Rajsamand App

राजसमंद क्षैत्र के ताजा समाचार & अपडेट्स

राजसमंद झील का जल स्तर 28 फीट पहुंचा, गोमती और खारी फीडर से फिर भरी झील

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें

राजसमंद। राजसमंद झील का जलस्तर 28 फीट पहुंच गया है, जबकि खारी फीडर से पानी की आवक लगातार जारी है। गोमती नदी से पानी की आवक थम गई है। राजसमंद झील की भराव क्षमता 30 फीट है। राजसमंद झील की लाइफ लाइन कही जाने वाली खारी फीडर से लगातार पानी की आवक जारी है।

चारभुजा स्थित रामदबार के छलकने पर गोमती नदी से राजसमंद झील में पानी की आवक होती है। 26 अगस्त को गोमती नदी का पानी राजसमंद झील में पहुंचा था। इस दौरान झील का जलस्तर 16.50 फीट था। गोमती नदी से झील में पानी की आवक शुरू हुई। झील का जलस्तर 31 अगस्त को 17.40 फीट के करीब था।

नाथद्वारा में बाघेरी के नाका के ओवरलो होने पर नंदसमंद झील में पानी पहुंचा और उसके ओवरलो होने पर खारी फीडर को खोला गया। खारी फीडर का पानी 31 अगस्त की रात्रि को राजसमंद झील में पहुंचा। इसके पश्चात से अब तक झील में लगातार पानी की आवक जारी है। इसके कारण झील का जलस्तर 28 फीट पहुंच गया है। वर्तमान में भी झील में पानी की आवक जारी है। हालांकि गोमती नदी से पानी की आवक मंद हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी राजसमंद झील गोमती और खारी फीडर के कारण ही छलकी थी।

यह भी पढ़ें: अमृत-2 परियोजना में बदलेंगे 2.5 लाख पुराने मीटर, दूषित पानी की समस्या होगी दूर

दो अधूरे एनिकट का काम होगा पूरा और दो बनेंगे नए

बारिश के पानी को बहकर जाने से रोकने के लिए भीम तहसील और कुंभलगढ़ तहसील में चार एनिकट का निर्माण कराया जाएगा। हालांकि इसमें दो एनिकट अधूरे हैं उनका काम पूरा कराया जाएगा। इस पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सिंचाई विभाग की ओर से भीम तहसील और का छबली में एनिकट का निर्माण करवाया जाएगा। एनिकट के अभाव में बारिश का पानी बहकर निकल जाता था।

एनिकट के निर्माण पानी एकत्र होने से जलस्तर में भी बढ़ोत्तरी होगी। इसी प्रकार कुंभलगढ़ की जोंक का नाका में अधूरे एनिकट का काम पूरा करवाया जाएगा। वहीं मजेरा पंचायत में बने एनिकट का नवीनीकरण करवाया जाएगा। इसके लिए सिंचाई विभाग की ओर से प्रस्ताव बनाकर वित्तीय स्वीकृति के लिए मुयालय भेजा गया है। वहां से स्वीकृति मिलते ही टेण्डर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

चारों एनिकट में 8 से 10 एमसीएफटी पानी एकत्र होगा। इससे आस-पास के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होगी, वहीं पशुओं के लिए भी पानी उपलब्ध होगा। उल्लेखनीय है कि इन क्षेत्रों में पानी का पानी बहकर निकल जाता है। वहीं दोनों स्थानों पर भू-जल स्तर भी काफी नीचे चला गया है। इसके कारण पानी की कमी से भी जूझना पड़ता है।

नहरों की सफाई का काम जारी

राजसमंद झील से निकलने वाली बड़ी कैनाल की सफाई का काम जारी है। रबी की फसल की बुवाई के लिए कैनाल को नवबर में खोला जाना प्रस्तावित है। इसके लिए जल्द ही जल विकास समिति की बैठक होगी। उसमें कैनाल को कब-कब खोला जाएगा। इसका निर्णय लिया जाएगा। कैनाल से राजसमंद के 45 गांवों में 10,144 हेक्टेयर में एवं नाथद्वारा के 7 गांवों की 467 हेक्टेयर में सिंचाई की जाती है। साथ ही राजसमंद झील से शहरी क्षेत्र में पानी की सप्लाई भी की जाती है।

यह भी पढ़ें: सज्जनगढ़ बायो पार्क बंद, नहीं मिला पिंजरा तोड़ भागा पैंथर; अब बाहर भी सर्च ऑपरेशन

October 25, 2024

You May Also Like👇

Rajsamand App

राजसमंद एप पोर्टल पर आपकी खबरें, विजिटिंग कार्ड पब्लिश करने हेतु यहाँ पोस्ट करें।
यदि आपका यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कोई न्यूज़ चैनल है तो उसका वीडियो लिंक भी पोस्ट करें।
👉Click here

Design & Developed by Bapna Communications