राजसमंद। नाथद्वारा में मिराज ग्रुप की नई सौगात, मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर, खेल जगत में नया इतिहास रचेगा। लगभग 30,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस सेंटर के निर्माण से नाथद्वारा क्रिकेट और खेल उद्योग का प्रमुख स्थल बनेगा। मिराज ग्रुप ने स्पोर्टोस्फीयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (SSPL) के साथ संचालन और प्रबंधन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस साझेदारी का उद्देश्य एक उत्कृष्ट प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करना है जो खेल के क्षेत्र में नई संभावनाओं का द्वार खोले और खेल के विभिन्न व्यवसायिक पहलुओं को आगे बढ़ाए। SSPL के संस्थापक अजिताभ राजन और देवजीत चक्रवर्ती ने कहा कि यह सेंटर खेल और आधुनिक तकनीक का संगम बनेगा।
मिराज ग्रुप के अध्यक्ष मदन पालीवाल ने कहा, “भारत में केवल एक क्रिकेट स्टेडियम होना पर्याप्त नहीं है। हमें एक ऐसा संपूर्ण स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स चाहिए जो खेल क्षेत्र में मूल्यवर्धन करे और इससे जुड़े सभी व्यक्तियों के कौशल को निखारे।” मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर न केवल एक आयोजन स्थल होगा बल्कि खेल जगत में श्रेष्ठता की नई पहचान बनेगा।