राजसमंद शहर में लोगों को स्वच्छ व शुद्ध पानी पीने को मिले इसके लिए एक बार फिर से पसूंद सरपंच अयन जोशी ने आवाज उठाई है. बता दें कि वर्ष 2020 से सरपंच जोशी लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं. आपको बता दें कि यह पूरा मामला पसूंद के पास गोमती नदी के किनारे ऐतिहासिक झील के रूण पेटा स्थित कृषि भूमि पर अवैध डंपिंग के निर्माण से जुड़ा है.
