Rajsamand App

राजसमंद क्षैत्र के ताजा समाचार & अपडेट्स

राजस्थान के इस थाने में दर्ज पिछले पांच साल में एक भी चोरी का नहीं हुआ खुलासा

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें

आमेट. थाना क्षेत्र आमेट के अंतर्गत नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बीते पांच सालों में हुई चोरी की बड़ी वारदातों का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है, जबकि इनमें पीडि़त परिवारों का लाखों रुपए का मेहनत की कमाई का माल और नकदी पार हो गई। इतने लम्बे समय बाद भी हाथ खाली होने से पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। थाना अंतर्गत नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले पांच सालों में बदमाशें द्वारा अंजाम दी गई चोरी की बड़ी वारदातों के आरोपियों को पकडऩा तो दूर पुलिस इन मामलों में कुछ सुराग तक लगाने में कामयाब नहीं हो पाई है। जबकि, पीडित अब भी पुलिस से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उनकी गाढ़ी कमाई के माल और रुपए को चुराने के आरोपियों को पुलिस जरूर ढूंढ निकालेगी और एक दिन उनकी मेहनत का माल और रुपया उन्हें जरूर वापस मिल जाएगा। इसके चलते ही फरियादी एवं पीडि़त परिवार के सदस्य पुलिस थाना से लेकर चौकी तक के अब भी चक्कर लगाते रहते हैं, लेकिन वहां से उन्हें हर बार निराशाजनक जवाब ही मिलता है। जबकि, इन वर्षों के दौरान आमेट थाने पर 5 थानाधिकारी, 2 सीआई आकर चले गए, किन्तु कोई भी इन मामलों का खुलासा नहीं कर पाया। यही नहीं इस बीच 3 दिन पूर्व ही नगर के रेलवे स्टेशन के रामदेव नगर िस्थत एक मकान से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी सहित लगभग 12 लाख का माल बदमाश पार कर गए।

पांच वर्ष के दौरान हुए चोरी के मामले

: 2019 -20 में नगर के माधु श्याम जी मन्दिर से चोरों ने भगवान की प्रतिमाओं को पहनाए हुए 4 तोला सोने व 5 किलो चांदी के गहने चुरा लिए, जिनकी कीमत करीब 5 लाख आंकी गई।इनके यहां भी हुई वारदातें

: नगर में 2 जनवरी 2021 को पौबाग क्षेत्र में दिलीप पुत्र भूरालाल सेठ के मकान से बदमाशों ने करीब 30 तोला से अधिक के सोने के जेवरात, डेढ़ किलो चांदी एवं सवा लाख रुपए नकद सहित कुल 17 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
: 25 दिसम्बर 2022 को जिलोला में मदनलाल पुत्र किशन लाल भोई माली के मकान से बेटी की शादी के लिए रखे गहनों के साथ ही नए कपड़े, दहेज के सामान सहित करीब 15 लाख रुपए का सामान चुरा लिया था।
: 29 मई 2024 को नगर के रेलवे स्टेशन के पास कमला विहार कॉलोनी में दुर्जनसिंह राजपूत के यहां मकान में कोई नहीं होने पर चोरों ने अलमारी तोडकऱ लगभग 33 तोला सोना व एक किलो चांदी के जेवर सहित करीब 25 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी की वारदात की।
: 11 जून 2024 को नगर के लक्ष्मीबाजार में सर्राफा व्यापारी राजू पुत्र हस्तीमल सोनी की दुकान से तीन महिलाओं ने करीब 6 लाख 20 हजार रुपए की ठगी करते हुए चांदी का नकली बुरादा (पाउडर) देकर नकद रुपए ले गई।
: 16 जून 2024 की रात्रि को महाविद्यालय के पास रामदेव नगर में रहने वाले श्रवण लाल बुनकर के मकान का ताला तोडकऱ तिजोरी से सवा लाख के कीमती सोने, चांदी के गहने, एलईडी टीवी व घरेलु सामान पर हाथ साफ किया।
: 23 जून 2024 को रामचौक जयसिंह श्यामजी मन्दिर के सामने शंकरलाल पुत्र किशनलाल के परिवार सहित बाहर जाने पर सूने मकान से दिन-दहाड़े नकदी चोरी।
: 2 अक्टूबर 2024 को ढेलाणा भैरूजी बावजी मंदिर से चोरी की नीयत से दानपात्र को तोडऩे की कोशिश की गई। दानपात्र नही टूटे तो बदमाशों ने 4 सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिए व एक कैमरा चुरा ले गए।
: गत 13 नवम्बर को नगर के रेलवे स्टेशन के रामदेव नगर निवासी भैरूसिंह पुत्र फतेहसिंह देवड़ा के मकान से चोरों ने 7 तोला सोना, 250 ग्राम चांदी व 76 हजार रुपए नकद, तीन महंगे मोबाइल फोन सहित करीब 12 लाख का सामान चुरा ले गए।

इनके यहां भी हुई वारदातें

इन वारदातों के साथ ही थानाक्षेत्र के माकरडा, भोलीखेड़ा, राछेटी का खेड़ा, तानवान, चतरा जी का गुड़ा, सियाणा गुजरों की भागल में भी चोरी और हथियारों के दम पर हुई नकबजनी की वारदातों का खुलासा नहीं हो पाया है। इन मामलों में भी बदमाशों ने लाखों रुपए के माल और नकदी पर हाथ साफ किए हैं।

मामलों में गठित पुलिस टीमें जल्द करेंगी खुलासा

पूर्व में जो चोरी की वारदातें हुई उनकी जांच चल रही है तथा वर्तमान वारदातों के बारे में मुझे कोई संज्ञान नहीं है। फिर भी मैं इस बारे में थाना अधिकारी से बात करते हुए पता लगाता हूं कि मामला क्या है। पूर्व में तथा इन दिनों जो चोरी की वारदातें हुई उनके खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया हुआ है, जल्द ही खुलासा करेंगे।

ज्ञानेंद्रसिंह, पुलिस उप अधीक्षक वृत कुंभलगढ़

इस गांव में सिर्फ आरओ और कैंपर के पानी से गलती है दाल…पढ़े पूरा मामला

November 17, 2024

You May Also Like👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajsamand App

राजसमंद एप पोर्टल पर आपकी खबरें, विजिटिंग कार्ड पब्लिश करने हेतु यहाँ पोस्ट करें।
यदि आपका यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कोई न्यूज़ चैनल है तो उसका वीडियो लिंक भी पोस्ट करें।
👉Click here

Design & Developed by Bapna Communications