कलक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर विभागों की 100 दिवसीय कार्य योजना, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण और ई फाइल सिस्टम की समीक्षा की।
राजसमंद में जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अब किसी भी हाल में ऑफलाइन फाइलों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। हर फाइल को ऑनलाइन ई फाइल सिस्टम के माध्यम से ही भेजा जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूर्णतः ई फाइल का ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी लंबित प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि नियमित रूप से अपनी आईडी लॉगिन करें और संपर्क पोर्टल पर प्राप्त होने वाली आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें जिससे कि समय पर परिवादियों को राहत प्रदान की जा सके। इसके अलावा विभिन्न विभागों की सौ दिवसीय कार्य योजना के लक्ष्यों को लेकर भी उन्होंने पूछा और कहा कि लक्ष्य शीघ्र अर्जित करें। प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना एवं ई-श्रम कार्ड को लेकर विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पेंशन वेरिफिकेशन की स्थिति की भी समीक्षा की।