राजसमंद 13 मार्च। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वंचित वर्गों को ऋण सहायता के लिए राष्ट्रव्यापी आउटरीच को चिन्हित करने वाले एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने ‘प्रधानमंत्री सामाजिक कल्याण एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज)’ राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च किया और देश के वंचित वर्गों के एक लाख उद्यमियों को ऋण सहायता स्वीकृत की।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जे पी चारण ने बताया कि कार्यक्रम में देशभर में अनुजा निगम के ऋण लाभार्थियों को ऋण वितरित किए गए जिसमें राजसमंद जिले के 195 लाभार्थियों को ऋण वितरण हुआ।कार्यक्रम में राजसमंद स्थित भिक्षु निलयम भवन से विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, भाजपा जिलाध्यक्ष मान सिंह बारहठ, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जवाहर जाट, जिला मीडिया संयोजक नर्बदा शंकर पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा खुशकमल कुमावत, समाजसेवी माधव जाट सहित अन्य जनप्रतिनिधि जुड़े।