राजसमंद। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भंवर लाल, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) नरेश बुनकर ने रेंडमाइजेशन के बाद राजनीतिक दलों से चर्चा करते हुए आचार संहिता के प्रावधानों, नॉमिनेशन, मतदाताओं द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अंतिम तिथि आदि को लेकर विस्तार से चर्चा की एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया। रेंडमाइजेशन से पूर्व राजनीतिक दलों को रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया समझाई गई।
राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोकसभा चुनाव को लेकर ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। इसके पश्चात राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।