राजसमंद। राजसमंद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर को 3 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी कांकरोली थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले से 44 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी भाणा गांव से कांकरोली की तरफ नशीली ड्रग्स एमडी लेकर आ रहा है।
इस सूचना पर टीम ने इरिगेशन पाल राजसमंद के पास नाकाबंदी कर दी। नाकाबंदी के दौरान उसको रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से 3 लाख रुपये की एमडीएमए बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ड्रग्स को नशेड़ियों को बेचने के लिए ला रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह गिरफ्तारी राजसमंद पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान जारी रहेगा।