Saturday, October 5, 2024

चारभुजा में आज से 15 दिवसीय फागोत्सव शुरु

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें

राजसमंद। मेवाड़ के प्रसिद्ध चारभुजानाथ मंदिर, गढबोर में आज से पंद्रह दिवसीय फागोत्सव का शुभारंभ हुआ। यह उत्सव 7 अप्रैल तक भक्तों को रंगों और भक्ति का अद्भुत अनुभव प्रदान करेगा।

रंगों का संगम:

होली दहन के बाद परंपरागत रूप से मंदिर में फागोत्सव की शुरुआत हुई। दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक, चारभुजानाथ प्रभु को विशेष श्रृंगार धराया जाएगा और उनकी बाल प्रतिमा को निज मंदिर से बाहर निकालकर सोने और चांदी के झूलों में विराजित किया जाएगा। श्रद्धालु इस अलौकिक झांकी के दर्शन कर पाएंगे। मंदिर के पुजारी और श्रद्धालु ठाकुरजी को गुलाल और अबीर से सेवा अर्पित करेंगे, और पुजारी हरजस गान भी गाएंगे।

मेवाड़ी संस्कृति का प्रदर्शन:

रात्रि में, पुजारी परिवार के सदस्य मेवाड़ी वेषभूषा में आकर्षक गैर नृत्य प्रस्तुत करेंगे। मंदिर परिक्रमा में यह नृत्य दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा। फागोत्सव के दौरान मंदिर से बादशाह की सवारी भी निकाली जाएगी, जो कस्बे में विशेष आकर्षण का केंद्र होगी।

👤 Rahul Acharya
March 26, 2024

You May Also Like👇