राजसमंद। खरीद केंद्र कांकरोली पर भारतीय खाद्य निगम द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद प्रारंभ हो गई है जो 30 जून तक जारी रहेगी। बुधवार को ग्राम पीपली आचार्यान के किसान शंकर लाल एवं ग्राम सोनियाना की किसान श्याम देवी से कुल 91 क्विंटल गेहूं खरीदा गया। खरीद का कार्य डीएसओ रणजीत सिंह, ईओ सोहन सिंह, खाद्य निगम किस्म निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह नाथावत, भुगतान प्रभारी चंदन सिंह की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। डीएसओ ने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दिशा- निर्देश दिए। किसानों से उपज की खरीद के बाद लगभग चार घंटे के भीतर उपज के मूल्य का भुगतान जन आधार से जुड़े खातों में कर दिया गया।