दिल्ली/राजसमन्द। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने कांग्रेस से नाता तोड़ लिया है। बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में कांग्रेस से गौरव वल्लभ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि-“कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं।