राजसमंद। राजसमंद में चुनावी सरगर्मीया तेज हो गई है वही भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशी लोकसभा क्षेत्र में घूम कर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ दामोदर गुर्जर ने राजसमंद जिले की नाथद्वारा व कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर आमजन को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ रही है एवं विगत 10 सालों से युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
कांग्रेस युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर प्रदान करेगी एवं क्षेत्र में उच्च शिक्षा के संस्थान स्थापित किए जाएंगे।
चुनाव प्रचार के दौरान राजसमंद लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर दामोदर गुर्जर ने भाजपा सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है कांग्रेस राज में भी सोमनाथ का मंदिर बना था लेकिन कांग्रेस ने कभी भी धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार ने आमजन के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की थी जैसे चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 25 लख रुपए का इलाज मुफ्त मिलता था जिसका लाभ पूरे प्रदेश में लाखों गरीबों को मिला लेकिन प्रदेश में सरकार बदलते ही भाजपा ने इन योजनाओं को बंद कर नई योजना के तहत राशि घटाकर आम जनता के साथ अन्याय किया जिसका जवाब आम जनता इस चुनाव में देगी।
राजसमंद लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर ने कहा कि राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में गांव गांव ढाणी ढाणी जहां-जहां जा रहा हूं जनता का पूरा समर्थन एवं स्नेह आशीर्वाद मिल रहा है।