राजसमंद। संसदीय क्षेत्र में कुल 58.01 प्रतिशत मतदान हुआ है। ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में 61 प्रतिशत मतदान, मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में 57.69 प्रतिशत, डेगाना विधानसभा क्षेत्र में 54.03 प्रतिशत, जैतारण विधानसभा क्षेत्र में 55.02 प्रतिशत, भीम विधानसभा क्षेत्र में 56.60 प्रतिशत मतदान, कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 54.97 प्रतिशत, राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में 62.71 प्रतिशत और नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में 63.10 प्रतिशत मतदान हुआ है।
लोकसभा चुनाव 2024 के चलते सेकंड फेज में राजसमंद संसदीय क्षेत्र में वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके संपन्न होने के बाद राजसमंद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम मशाीनों को राजसमंद मुख्यालय पर स्थित बालकृष्ण स्टेडियम लाया गया। राजसमंद संसदीय क्षेत्र लगभग 400 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी में फैला हुआ है। राजसमंद संसदीय क्षेत्र में कुल आठ विधानसभा राजसमंद, नाथद्वारा, कुम्भलगढ़, भीम, मेड़ता, डेगाना, ब्यावर और जैतारण आती है. बता दें कि राजसमंद संसदीय क्षेत्र में चार जिलों की ये आठों विधानसभा आती है। जिसमें ब्यावर है अजमेर जिले में हैं. डेगाना और मेड़ता विधानसभा नागौर जिले में है। तो वहीं जैतारण विधानसभा पाली जिले में आती हैं।