Saturday, October 5, 2024

शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने के आरोपी को गिरफ्तार

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें

राजसमंद में आमेट थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पीड़िता का फेसबुक फ्रेंड था। पीड़िता को शादी को झांसा देकर उसने रेप किया और फिर शादी से इनकार कर फरार हो गया।

आमेट थाना इंचार्ज सुरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि पीड़िता ने थाने में मार्च 2024 में मामला दर्ज करवाया था। जिसमे बताया था कि आरोपी जगदीश पुत्र किशोर लाल प्रजापत निवासी करठा पुलिस थाना करेड़ा जिला भीलवाड़ा ने बहला फुसलाकर और शादी का झांसा देकर उससे रेप किया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि फेसबुक पर सम्पर्क होने के बाद आरोपी और पीड़िता के बीच दोस्ती हुई। उसके बाद में आरोपी ने पीड़िता को शादी करने का झांसा दिया और रेप की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता से शादी नहीं की और उसको छोड़ कर इंदोर चला गया। मामले की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने वांछित आरोपी जगदीश प्रजापत को गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

👤 Rahul Acharya
May 19, 2024

You May Also Like👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *