राजसमंद. प्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू होने में अब एक माह बचा है। इसके बावजूद शहर के नालों की सफाई का काम अब तक शुरू नहीं हुआ है, जबकि नगर परिषद ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले टेण्डर प्रक्रिया पूरी कर ली थी। नगर परिषद क्षेत्र में प्रतिवर्ष मानसून से पूर्व नालों की साफ-सफाई कराई जाती है, जिससे कि बारिश के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। लोकसभा चुनाव के चलते नगर परिषद की ओर से आचार संहिता से पहले टेण्डर प्रक्रिया पूरी कर ली गई। आनन-फानन में नालों की एक दिन सफाई भी कराई गई थी, लेकिन मानसून आने में काफी समय होने कारण काम को बंद करा दिया था। इसे दो माह करीब होने के बावजूद अभी तक नालों की सफाई शुरू नहीं हुई है, जबकि 15 जून से प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो जाती है। नालों की सफाई साफ नहीं होने की स्थिति में जगह-जगह गंदगी के ढेर लग सकते हैं, वहीं पानी भरने की स्थिति भी बन सकती है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने पर किसी प्रकार के टेण्डर आदि नहीं लग सकते थे, इसके कारण नगर परिषद ने आनन-फानन में टेण्डर प्रक्रिया पूरी की गई थी।