free bus travel : राजसमंद। यदि आप परीक्षा देने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है। क्योंकि राजस्थान की सरकार ने एक बार फिर परीक्षार्थियों के लिए सुविधा की घोषणा की है।
इसके तहत 5 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाओं के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। इस संबंध में रोडवेज निगम ने आदेश जारी कर दिए हैं। इस सुविधा का लाभ केवल परीक्षार्थीं ही उठा सकेंगे। जानकारी के अनुसार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शीघ्र लिपिक/ निजी सहायक ग्रेड सैकण्ड संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 होगी। इस परीक्षा को देने वाले परीक्षार्थी ही इस छूट का लाभ उठा सकेंगे। इसमें इनसे किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके उन्हे परीक्षा का एडमिट कार्ड दिखाना होगा।
यह भी पढ़ें: आमजन की बढ़ी मुश्किलें: सोना खरीदने वालों को झटका! चांदी की कीमत में भी उछाल; जानें कितने रुपये महंगा हुआ
लंबी दूरी बन जाती है चुनौती
जानकारी के अनुसार परीक्षा देने वाले युवाओं के सामने परीक्षा केन्द्र तक पहुंचना मुश्किल होता है। इसके अलावा लंबी दूरी तय करने में भी उन्हे कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने निशुल्क यात्रा की सहूलियत प्रदान की है। इससे इन सभी को राहत मिलेगी।
प्रदेश के आठ जिलों में होगी ये परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से शीघ्र लिपिक/ निजी सहायक ग्रेड सेकण्ड परीक्षा का आयोजन प्रदेश के आठ जिलों में किया जाएगा। इसमें अजमेर,अलवर, जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, बीकानेर, कोटा एवं उदयपुर के परीक्षा केन्द्र शामिल है। इस परीक्षा के लिए 1 लाख 66 हजार 884 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा 5 अक्टूबर शनिवार को दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहला चरण सुबह नौ बजे से बारह और दूसरा चरण दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक होगा।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में सरकारी योजनाओं का सपना देख रहे अल्पसंख्यकों को झटका! जानें कैसे