Sunday, September 8, 2024

जिला न्यायाधीश ने जेल का किया ओचक निरीक्षण

इस ख़बर को सुनने के लिए 👇"Listen" पर क्लिक करें

राजसमन्द। राजसमंद में आज अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव ने जेल पहुंच कर जेल की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया न्यायाधीश ने जेल में भोजन, सफाई, आवास, सुरक्षा सहित व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

वैष्णव के अनुसार जेल में निरीक्षण किया कि कोई भी 18 साल से कम उम्र का न हो एवं नए कैदियों से बात कि की उनके एडवोकेट नियुक्त है या नही इस दौरान जिन कैदियों ने अपना एडवोकेट नही होना बताया उनके लिए निशुल्क विधिक सहायता के आवेदन भरवाने के लिए निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जेल उपाधीक्षक ने बताया कि जेल में क्षमता से अधिक कैदी होने के कारण कैदियों को दूसरे जिलों के जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। कारागृह में कोई भी कैदी 18 साल से कम उम्र का नहीं मिला।

वैष्णव ने जेल में साफ-सफाई, कैदियों के स्वास्थ्य, चिकित्सा सुविधा, भोजन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, पर्यावरण, विधिक सहायता, शिकायतों, पैरोल, संप्रेषण, पुस्तकालय, शिक्षा, कपड़ों, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य जानकारी प्राप्त की। कैदियों के मनोरंजन के लिए बैरक में टीवी लगी हुई मिली व सीसीटीवी कैमरे एक्टिव मोड में मिले।

👤 Rahul Acharya
April 5, 2024

You May Also Like👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *