राजसमंद। जिला मुख्यालय के उपनगर धोइंदा के खेतों की ओर जेके सर्कल के पास नंगजी की बावड़ी क्षेत्र में एक गाय का पैंथर ने शिकार किया। खेत पर बंधी गाय को पैंथर ने शिकार बनाया। पैंथर द्वारा गाय का शिकार करने की सूचना मिलते ही लोग गाय और पैंथर के पैरों के निशान देखने के लिए मौके पर पहुंचे, जहां पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई।
कुछ दिन पूर्व ही चेतेश्वर महादेव मंदिर के पास पैंथर का मूवमेंट देखा गया था। धोइंदा स्थित चेतेश्वर महादेव मंदिर के पास लगे एक घर के सीसीटीवी कैमरे में पैंथर गलियों में घूमता हुआ कैद हुआ था। ऐसे में पैंथर की सूचना राजसमंद वन विभाग को दे दी गई, तो वहीं वन विभाग अब धोइंदा इलाके में फिर से पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ने का प्रयास कर रहा है। वहीं, इस तरह से बढ़ रहे पैंथर के आतंक के कारण धोइंदा के लोगों में भय व्याप्त है। लोग दहशत में हैं।